आजमगढ़: सगाई से पूर्व ट्रेन की चपेट में आने से युवती की गई जान

आजमगढ़: सगाई से पूर्व ट्रेन की चपेट में आने से युवती की गई जान


रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के पास बुधवार सुबह 10 बजे पैसेन्जर ट्रेन की चपेट में आने से 18 वर्षीया युवती की मौत हो गई। युवती की शादी के लिए बुधवार को घर पर कुछ लोग सगाई के लिए आने वाले थे। इससे पूर्व ही मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


बुधवार को दिन में लगभग 10 बजे मऊ से चली पैसेंजर ट्रेन आजमगढ़ स्टेशन से होते हुए शाहगंज जा रही थी। इस दौरान कोटवा गांव के पास पैसेन्जर ट्रेन के गुजरते समय रेल पटरी पार कर रही युवती चपेट में आ गयी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रेन से कट कर मौत की खबर मिलते ही आसपास के लोग जुट गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से मृतका की पहचान की। युवती दीपाली पुत्री मिन्टू राम रानी की सराय थाना क्षेत्र के मयरामपुर की रहने वाली थी। परिजनों के आने पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर पोटमार्टम के लिए भेज दिया।


रानी की सराय थाने के एसआई पीएन तिवारी ने बताया की परिजनों का कहना है कि दीपाली कान से कम सुनती थी और दीमागी हालत भी ठीक नहीं थी।