आजमगढ़: कोटे की दुकान को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
अजमतगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत चगईपुर में राशन कोटे की दुकान को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने ब्लाक मुख्यालय के साथ ही तहसील पर प्रदर्शन किया। इस दौरान एसडीएम सगड़ी को ज्ञापन देकर खुली बैठक में दुकान का आवंटन कराने की मांग की।
राशन कोटे की दुकान को लेकर 14 नवम्बर को गांव में खुली बैठक का आदेश जारी किया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोगों की साजिश में आकर खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी ने कोरम का अभाव दिखा कर बैठक को स्थगित कर दी थी। तब से अब तक कई बार बैठक का समय निर्धारित किया गया। मगर बैठक नहीं होने पाई।
ग्रामीणों की मांग पर उपजिलाधिकारी सगड़ी रावेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि खण्ड विकास अधिकारी से बात कर एक सप्ताह में दुकान का आवंटन करा दिया जाएगा। तब जाकर ग्रामीण माने। इस दौरान इंद्रजीत, अमलेश, अवधेश, दयानन्द राजभर, जितेंद्र प्रजापति, रमायन शर्मा आदि मौजूद रहे