आजमगढ: दो फरवरी से पीएचसी-सीएचसी पर लगेगा जनआरोग्य मेला
जनपद के सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दो फरवरी से हर रविवार को जन आरोग्य मेला का आयोजन किया जायेगा। इस जन आरोग्य मेले में एनीमिक किशोरी, अति कुपोषित बच्चे, टीबी व कुष्ठ रोगी, धात्री महिलाएं, ऐसे बच्चे जो राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से छूटे हैं, मजदूरों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण व जांच एवं इलाज किया जाएगा। इसी के साथ ही जांच में जिनको गम्भीर बीमारी मिलती है तो उनके केस को जिला अस्पताल पर रेफर कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में ये बातें डीएम एनपी सिंह ने कही। बताया कि जन आरोग्य मेले को सफल बनाने के लिए निर्देश दिये गए हैं कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जिन ग्रामों में गोल्डेन कार्ड नही बना है, वहां पर सभी संबंधित एमओआईसी शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जिन परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाया जाय, उन परिवारों को गोल्डन कार्ड के अन्तर्गत किये जाने वाले इलाज के संबंध में सम्पूर्ण डिजीज प्रोफाइल भी उपलब्ध करायें। जिससे लाभार्थी परिवार को जानकारी हो कि गोल्डन कार्ड का उपयोग किन-किन बीमारियों में किया जा सकता है।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दन योजना, आशाओं का भुगतान, मिशन इन्द्रधनुष, गोल्डेन कार्ड के परफारमेन्स इण्डीकेटर की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि विभिन्न एमओआईसी के परफारमेन्स इण्डीकेटर की प्रगति, स्टेट एवरेज व जिला एवरेज से कम है, जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि उन सभी एमओआईसी को स्पष्टीकरण दें, जिनकी प्रगति स्टेट एवरेज व जिला एवरेज से कम है।
जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को यह भी निर्देश दिये कि जो आशाएं अस्पतालों में डिलिवरी कराने आती हैं, एवं बिचौलिये का कार्य करती हैं, ऐसे आशाओं को चिन्हित कर उनकी सूची उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने सीएमओ एवं समस्त एमओआईसी को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित होने वाली योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बालिका डिग्री कालेजों में जाकर छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं के बारे में बतायें एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए छात्राओं ब्राण्ड एम्बेसडर भी बनायें।
इस अवसर पर सीएमओ डा. एके मिश्रा, एसीएमओ डा. संजय, डा. एके सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. परवेज अख्तर, जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डा. अमिता अग्रवाल, जिला अस्पताल के एसआईसी डा. एसकेजी सिंह सहित समस्त संबंधित एमओआईसी उपस्थित रहे।